सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आज बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कर्मचारी सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे।

मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी के अनुसार, कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पदोन्नति पर लगी रोक हटाना, तीन किश्तों का लंबित महंगाई भत्ता केंद्रीय दर से देना और पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल हैं। इसके अलावा वाहन और गृह भत्ता बढ़ाने, सीपीसीटी का बंधन हटाने और परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष करने जैसी महत्वपूर्ण मांगें भी हैं।

आंदोलन में शिक्षक, पटवारी, वन कर्मी और संविदा कर्मचारियों की विशेष मांगें भी शामिल हैं। वाहन चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन, पेंशन के लिए अर्हता सेवा 25 वर्ष करने और लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग भी की जाएगी। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश सहित कई अन्य संगठनों ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

#मध्यप्रदेश #कर्मचारी_आंदोलन #प्रदर्शन #राजनीति