सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रंग पंचमी के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के नवीन प्रांतीय कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया । यह कार्यालय 148-150, नेहरू नगर, भोपाल में स्थित है।
शुभारंभ समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डी. पी. गोयल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद गोयल, मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश वैश्य महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित अन्य आमंत्रित सम्माननीय अतिथि उपस्थित रहें। उनके करकमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ ।
प्रांतीय कार्यालय के भव्य शुभारंभ पश्चात फूलों की होली का उत्सव एवं होली मिलन समारोह समाज के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया ।
मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल एवं सभी पदाधिकारियों ने महासभा के संरक्षक सदस्यों, आजीवन सदस्यों एवं समाज के समस्त अग्र बंधुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई |
#अग्रवालमहासभा #मध्यप्रदेश #शुभारंभ #समारोह #संगठन #समाजसेवा #व्यापारी