सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में राजनीतिक पत्रकारिता पर कुलपति के.जी. सुरेश द्वारा मास्टर क्लास ली गई । विद्यार्थियों को उन्होंने बताया कि पॉलिटिकल रिपोर्टिंग करते समय आपको पूर्वांग्रह से प्रभावित नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि मीडिया में आपका पाठक वर्ग और श्रोता वर्ग हर धर्म, जाति, समुदाय एवं समाज का होता है । एक पत्रकार का काम उन्हें सही तथ्यों के साथ सजग नागरिक बनाने का होता है । प्रो. सुरेश ने खबर कवर करते समय सत्य और तथ्य के अंतर को स्पष्ट करते हुए तथ्य को रखते हुए पत्रकारिता करने पर बल दिया ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप एक सफल पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपके सोर्स बहुत जरूरी है । प्रो. सुरेश ने कहा कि एक पॉलिटिकल रिपोर्टर को सभी पार्टियों के इतिहास और विचारधारा की जानकारी होनी चाहिए । उन्होंने लोकतंत्र के लिए राजनीतिक पत्रकारिता को जरूरी बताया । प्रो सुरेश ने देश-विदेश में की गई पत्रकारिता एवं उनके अनुभवों को विद्यार्थियों के मध्य साझा किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष आरती सारंग, समन्वयक जनसंचार प्रदीप डहेरिया, सहायक प्राध्यापक लाल बहादुर ओझा, उर्वशी परमार, गरिमा पटेल,अतिथि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।