सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अवसर और चुनौतियां” विषय पर एक विमर्श का आयोजन किया गया । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा आयोजित इस विमर्श की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत पूर्व विद्यार्थी संयुक्ता बनर्जी, अंकित शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव, आशुतोष रंजन मालवीय, क्षितिज पांडेय थे। विमर्श का संयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा एवं सह-संयोजक रामदीन त्यागी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने विद्यार्थियों से कहा कि एक पत्रकार के रूप में आपके अंदर समस्या में जाने लायक ज्ञान होना चाहिए । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और सिनेमा एक खुला आसमान है और हम इसमें लाइन नहीं खींच सकते । कुलगुरु तिवारी ने पत्रकारिता को सृजन का संसार एवं रचनात्मकता का क्षेत्र बताया एवं विद्यार्थियों से पुस्तकें पढ़ते रहने को कहा ।


मुख्य वक्ता संयुक्ता बनर्जी ने कहा कि डिजिटल में आपका थंबनेल ही सब कुछ है । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पत्रकारिता में एआई का इस्तेमाल कम करें एवं अपने दिमाग का इस्तेमाल ज्यादा करें । उन्होंने एआई पर हमेशा निर्भर ना रहने की बात कहते हुए कंटेंट को किंग बताया और साथ ही कहा कि कंटेंट ही आपको बना और बिगाड़ सकता है।मुख्य वक्ता अंकित शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है जहां आपको धैर्य एवं मनोबल बनाए रखना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने ऊपर विश्वास रखें और पूरी लगन से पत्रकारिता करें । कार्यक्रम के शुरुआत में विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने विमर्श के बारे में बताया। संचालन विद्यार्थी आयुष एवं शुभ राणा ने किया । जबकि आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक अरुण खोबरे ने किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ सहा. प्राध्यापक राहुल खड़िया, मुकेश चौरासे, प्रोड्यूसर मनोज पटेल, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

#इलेक्ट्रॉनिकमीडिया #एमसीयू #मीडिया #चुनौतियाँ #अवसर #विमर्श #महात्मागांधीविश्वविद्यालय