सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के एक और विभाग में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। संस्थान को एनएमसी (नैशनल मेडिकल काउंसिल) से यूरोलॉजी विभाग में एमसीएच कोर्स शुरू की अनुमति प्राप्त हो गई है। यूरोलॉजी में एमसीएच की दो सीट होंगी। काउंसलिंग के बाद विभाग में नए स्टूडेंट्स आ जाएंगे।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने यूरोलॉजी विभाग में एमसीएच कोर्स शुरू होने की अनुमति मिलने पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि विभाग में एमसीएच स्टूडेंट्स आ जाने से मरीजों को और बेहतर उपचार प्राप्त होगा तथा विभाग की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी । उन्होंने कहा कि बीएमएचआरसी को पूरी तरह पीजी इंस्टिट्यूट बनाने की कोशिश की जा रही है। कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एनेस्थीशियोलॉजी, मनोचिकित्सा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कार्डियक थोरोसिक एवं वस्क्युलर सर्जरी विभाग और आॅप्थेलमोलॉजी विभाग में पीजी या सुपरस्पेशयलिटी कोर्स पहले से ही संचालित हैं। पैथोलॉजी और टांसफ्यूजन विभाग में भी अगले वर्ष पीजी कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में यूरोलॉजी विभाग में दो यूरोलॉजिस्ट ने जॉइन किया है। इस तरह अब विभाग में तीन कन्सल्टेंट हो गए हैं।
इन विभागों में चल रहे हैं सुपरस्पेशियटी व पीजी कोर्स
क्रमांक विभाग कोर्स का नाम सीटों की संख्या
1.एनेस्थीशियोलॉजी एमडी 4
2.माइक्रोबायोलॉजी एमडी 2
3.मनोचिकित्सा एमडी 2
4.नेत्र रोग विभाग एमएस 2
5.कार्डियोलॉजी डीएम 3
6.सीटीवीएस एमसीएच 3
7.न्यूरो सर्जरी एमसीएच 2
8.यूरोलॉजी एमसीएच 2
#बीएमएचआरसी #यूरोलॉजी #एमसीएचकोर्स #मेडिकलशिक्षा #स्वास्थ्यसेवाएं #चिकित्सा #अनुसंधान