सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मराठी विश्वकर्मा पांचाल सुतार समिति द्वारा रविवार को धन्वंतरी पार्क में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में समाज के प्रतिभाशाली को सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वह दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समाज के अध्यक्ष उत्तमराव कोलनकर मुख्य अतिथि का शाल और श्रीफल से स्वागत किया, समिति के सदस्यों द्वारा भी क्षेत्रीय विधायक का माला पहनकर स्वागत किया गया,निदेशक सबनानी ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक एकता के लिए जरूरी है कि समाज के लोग मिलजुल कर रहे और समय-समय पर आयोजन कर मिलते रहे, हमारे बुजुर्गों ने सामाजिक ढांचे को मजबूत करने के लिए ही समाज में मिलजुल कर रहने के लिए त्योहारों के महत्व को समझाया है, और सार्वजनिक उत्सव के द्वारा भी समाज में सामाजिक एकता और भाईचारा बना रहता है मैं इस अवसर पर समाज के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और उनसे आशा करता हूं कि वह पढ़ाई के साथ ही हर क्षेत्र में अपना योगदान देकर समाज का नाम रोशन करेंगे।
मैं आप सभी को भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं और मुझे कार्यक्रम में बुलाने के लिए आप सबको धन्यवाद देता हूं। सम्मेलन में समिति के संरक्षक आनंदराव पांडे सुरेश सालुंके सचिव अरूण औजेकर कोषाध्यक्ष हरिविजय मातोतकर सांस्कृतिक सचिव निलेश झगेकर के साथी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे, सम्मानित छात्र तनमय झगेकर कनिष्का दिघेकर अंजिण इंगलकर दिप्ती औजेकर प्रियंका बालापुरे कोशिल्ट और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
#मराठीविश्वकर्मा #पांचालसुतारसमिति #स्नेहसम्मेलन #समाजआयोजन #मराठीसंस्कृति #विश्वकर्मासमाज #मराठीगौरव