इन्दौर । मंदसौर से ड्रग्स की सप्लाई करने इन्दौर आए एक तस्कर को अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी का नाम अय्यूब पिता कल्लू शाह (उम्र 42 वर्ष) है, जो तहसील रोड़ शामगढ (मंदसौर) का रहने वाला है। आरोपी के पास से करीब एक करोड़ रूपये की 1.10 कि.ग्रा. एमडी ड्रग्स बरामद हुई है।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि 40-45 साल का एक व्यक्ति मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहा है। हमने तुरंत एक टीम बनाई और जो छत्रपति शिवाजी चौराहा सांवेर में ड्रग्स तस्कर का इंतजार करने लगी। जैसे ही वह व्यक्ति बस से उतरा टीम ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी में एक बैग में क्रिस्टल नुमा व पावडर नुमा संदिग्ध पदार्थ मिला। जब संदिग्ध पदार्थ की जांच की गई तो वह एमडी ड्रग्स निकला। इसके अलावा आरोपी के पास से दो मोबाइल व करीब 1400 रुपये नकदी भी मिले। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबध्द करके मामला जांच में लिया।
:: पहले बैंड-बाजा बजाता था आरोपी ::
ड्रग्स तस्करी में पकड़े गए अय्यूब ने पूछताछ में बताया कि वह पहले बैंड-बाजा बजाता था। इस दौरान उसका संपर्क एमडी ड्रग्स मामले में जेल में बद टेंट व्यवसायी दिनेश अग्रवाल और रईसउद्दीन से हुआ। अच्छी कमाई होता देख वह इस धंधे से जुड़ गया और स्थानीय सहित अन्य राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करने लगा। अय्यूब ने बताया कि बरामद माल पूर्व में गिरफ्तार व्यास नामक व्यक्ति का है। पुलिस अब अय्यूब के सूत्र तलाशने में लगी है।