सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सतना जिले के चित्रकूट में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दीन दयाल शोध संस्थान के कृष्ण देवी वनवासी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ संवाद किया।
उन्होंने कहा कि भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 108वीं जयंती मनाई जा रही है। आप सब सौभाग्यशाली है जो उनके द्वारा स्थापित विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि ऊंचा सोच रखकर जीवन में आगे बढे और समाज में जागरूकता लाकर अपना योगदान दें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें, खान-पान में मोटे अनाज का उपयोग करें। इसके साथ ही भोजन में सलाद और हरी सब्जियां का भी उपयोग करें।
राज्यपाल ने छात्राओं को वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता और उनके आदर्श चरित्र के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार योग क्रियायें, मार्शल आर्ट डंबल प्रदर्शन और सामूहिक गायत्री मंत्र सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। राज्यपाल ने बालिकाओं को फलो की टोकरी का वितरण किया और उनके साथ बैठकर सुबह का नाश्ता भी किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष बसंत पंडित, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम जितेंद्र वर्मा एवं डीआरआई के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मिलेट आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
#राज्यपाल #बालिकाओं_से_संवाद #महिला_सशक्तिकरण #शिक्षा