सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के अयोध्या नगर स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पारंपरिक अग्नि प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्राओं ने दी शानदार पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा की प्रस्तुति।
छात्राओं ने दी शानदार पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा की प्रस्तुति।

रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्रों में सजे बच्चों ने पंजाबी लोक संगीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्कूल परिसर ढोल-नगाड़ों की थाप से गूंज उठा, जिस पर विद्यार्थियों ने भांगड़ा और गिद्दा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को लोहड़ी से जुड़ी परंपराओं और इसके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

विद्यालय की उपप्राचार्या ने इस अवसर पर कहा कि लोहड़ी का त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने बच्चों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि उनमें सामूहिक भागीदारी और सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास होता है।

फोटो गैलरी में देखिए आयोजन की झलकियां

लोहड़ी पर विशेष चर्चा में सहभाग लेते छात्र छात्राएं।
लोहड़ी पर विशेष चर्चा में सहभाग लेते छात्र छात्राएं।
लोहड़ी के इर्दगिर्द भांगड़ा करते छात्र छात्राएं।
लोहड़ी के इर्दगिर्द भांगड़ा करते छात्र छात्राएं।
छात्र-छात्राएं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए।
छात्र-छात्राएं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए।
कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित अग्नि (लोहड़ी)।
कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित अग्नि (लोहड़ी)।

#लोहड़ी #सेजस्कूल #अयोध्यानगर #पारंपरिकत्योहार