सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में एलएनसीटी खेल विभाग के द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट 2024-25 का आयोजन एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के 8 विभागों के एग्रीकल्चर, बीकॉम, बीबीए, बीपीटी, बीटेक, एमबीए, बीपीईएस,एमपीईएस, के लगभग 90 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओ में भाग लिया।
जिसमें 100 मीटर महिला वर्ग में बीपीईएस, की हिमांशी मांडवी ने स्वर्ण पदक, सोनली विश्वकर्मा ने रजत पदक एंव मनस्वी ने कांस्य पदक स्थान प्राप्त किया।
200 मी महिला वर्ग में बीपीईएस की रेनू ने स्वर्ण पदक, बीबीए बीआईए की सृष्टि यादव ने रजत पदक एंव एमपीईएस की रुक्मणी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
400 मी महिला वर्ग में
बीबीए बीआईए की सृष्टि यादव ने स्वर्ण पदक, बीपीईएस की प्रिया ठाकुर ने रजत पदक एंव एमपीईएस की रुचिता यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
1500 मी महिला वर्ग में बीपीईएस की ज्योति शर्मा ने स्वर्ण पदक, प्रिया ठाकुर ने रजत पदक एंव श्रेया ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

100 मी पुरुष वर्ग में
बीपीईएस तृतीय वर्ष के संजू सैनी ने स्वर्ण पदक सिद्धांत कुशवाह ने रजत पदक एंव सुमित चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
200 मी पुरुष वर्ग में बीपीईएस के कृष्णकांत पटेल ने स्वर्ण पदक, लालू मनसारे ने रजत पदक एंव ध्रुव खन्ना ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
400 मी पुरुष वर्ग में बीपीईएस के कृष्णकांत पटेल स्वर्ण पदक, सुमित सिंह ने रजत पदक एवं सिद्धांत कुशवाहा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
800 मी पुरुष वर्ग में बीपीईएस के अर्जुन वास्कले ने स्वर्ण पदक, हर्ष ने रजत पदक एवं दीपक ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
1500 मी पुरुष वर्ग में अर्जुन वास्कले ने स्वर्ण पदक, बीटेक के प्रदीप पटेल रजत पदक एवं बी.कॉम के अंशुमन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
5000 मी पुरुष वर्ग में बीकॉम के अंशुमन ने स्वर्ण पदक, बीपीईएस के नागेश्वर रैकवार ने रजत पदक एंव एमपीईएस के पवन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
शॉट पुट में पुरुष वर्ग में अमर राजा बीबीए बीआईए ने स्वर्ण पदक, रोहित चौहान बीपीईएस ने रजत पदक एंव आकाश ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन पुरुष वर्ग में बीपीईएस के हर्षित जैन ने स्वर्ण पदक, एवं रोहित चंदन ने रजत पदक एंव हर्ष ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
लॉन्ग जम्प पुरुष वर्ग में एमसीए के वरुण शुक्ला ने स्वर्ण पदक, बीटेक के प्रदीप पटेल ने रजत पदक एवं गगन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एलएनसीटी के स्पोर्ट्स डायरेक्ट पंकज कुमार जैन, वी एस पंवार,डा पी एस दारा द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।n Hindi & English for News Website
1. Title short
2. parmalink
4. slug short
5. Meta Description short
6. Category
7. Tags with Commas 8 focus keyphrase 8.focus ,9 category 10 hashtag IN HINDI

#एलएनसीटीयूनिवर्सिटी #एथलेटिक्समीट #इंटरकॉलेजप्रतियोगिता #खेलशिक्षा #LNCT