सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल डीजी एनसीसी का 11 दिवसीय ड्रोन ट्रेनर कोर्स एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल में आयोजित किया गया। डीजी एनसीसी मुख्यालय द्वारा आयोजित पहला ड्रोन ट्रेनर कोर्स 25 फरवरी तक एलएनसीटी विश्वविद्यालय, 2 एमपी एयर स्क्वाड्रन, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भोपाल और एनसीसी निदेशालय एमपी और सीजी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
इस कोर्स में सभी 17 एनसीसी निदेशालयों से सेना, नौसेना और वायु सेना के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। इस कोर्स में प्रतिभागियों को ड्रोन बनाना और उड़ाना सिखाया गया। सभी प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा दी और उड़ान का प्रदर्शन किया। ये सभी प्रतिभागी वापस जाकर अपने-अपने निदेशालयों में कैडेटों को प्रशिक्षण देंगे।

#एलएनसीटी #डीजीएनसीसी #ड्रोनप्रशिक्षण #शिक्षा #तकनीकीप्रशिक्षण