सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल एलएनसीटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, एलएनसीटी विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. (ऑनर्स) कृषि के 7 छात्र/छात्राओं का स्नाकोत्तर/एम एस.सी. (कृषि) प्रवेश परीक्षा में हुआ चयन, जिसमे इन छात्र-छात्राओं ने मृदा विज्ञान, कृषि पादप रोग विज्ञान, कृषि प्रसार, कृषि अर्थशास्त्र,आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन जैसे विभाग/विषयो में मध्य प्रदेश के जाने-माने आई.सी.ए.आर.(ICAR) कृषि विश्वविद्यालय- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जेएनकेवीवी), जबलपुर एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, (आरवीएसकेवीवी) ग्वालियर के विभिन्न कॉलेज में प्रवेश लिया, बता दे की विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नाकोत्तर प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था और उस परीक्षा को उत्तीर्ण कर मेरिट में नाम लाकर अपनी प्रवेश सीट को सुनिश्चित किया, चयनित छात्रों में शिवानी परमार, अनिल प्रसाद, अजय मित्र, मधुर कोकने, पुष्पेंद्र धुर्वे, कंचन अतुलकर एवं पुष्पेंद्र खैरवार शामिल है।
निम्न छात्र-छात्राओं का चयन होने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खुशी जाहिर की और छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।