सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन जय नारायण चौकसे के निवास पर प्रसिद्ध कथा वाचक निदेशक शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक चर्चा के साथ कलचुरी समाज की विकास गाथा पर विस्तृत मंथन हुआ।
निदेशक शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चौकसे परिवार को साधु के गुण बताते हुए कहा कि समाज में सेवा, त्याग और परोपकार की भावना को आत्मसात करना आवश्यक है। उन्होंने कलचुरी समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस विशेष मौके पर निदेशक पूनम चौकसे (वाइस चेयरपर्सन, एलएनसीटी ग्रुप), निदेशक अनुपम चौकसे (सचिव, एलएनसीटी ग्रुप), श्वेता अनुपम चौकसे, पूजा निदेशक चौकसे सहित गुरुजी के अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।
चर्चा के दौरान समाज में आध्यात्मिकता के महत्व, युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। चौकसे परिवार ने इस अवसर पर गुरुजी का विशेष आभार व्यक्त किया और समाज के उत्थान हेतु हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया।
यह आध्यात्मिक एवं सामाजिक समागम समाज में एकता, संस्कार और सेवा की भावना को प्रबल करने का प्रेरणादायी अवसर बना।
#एलएनसीटी #जय_नारायण_चौकसे #शैलेंद्र_कृष्ण_शास्त्री #मध्यप्रदेश #शिक्षा #समाचार #भेंट #प्रेरणा #संवाद