सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में 6वी जूनियर एवं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन 5 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है।
रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मंदसौर, रायसेन जिला, रायसेन कॉर्पोरेशन, खरगोन, शाजापुर, बैतूल, नर्मदापुरम, देवास जिला, देवास कॉर्पोरेशन जबलपुर, रतलाम, सीहोर जिला, सीहोर कार्पोरेशन इत्यादि 15 जिलों के 450 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
#एलएनसीटी #रग्बी7s #राज्यस्तरीयप्रतियोगिता #खेल #JuniorSeniorRugby