सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय कि ओर से प्रसूति तंत्र एवं स्त्रीरोग विभाग द्वारा मसिकधर्म जागरूकता हेतु एक दिवसीय शिबीर का आयोज दामखेडा , भोपाल आंगनवाड़ी केंद्र में किया गया जिसमे लगभग १०० से अधिक स्त्री रोगियों ने शिबीर मे भाग लिया जिनको मासिकधर्म से संबंधित जानकारी दी गई – मासिकधर्म के दौरान स्वच्छता का महत्व समझाया , शरीर को साफ ओर स्वच्छ रखना, मासिक धर्म के दौरान हायजीन का ध्यान रखने से संक्रमण ओर बीमारियो से बचा जा सकता हैं |
इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी कला कुंज फाउंडेशन की सुश्री पूजा चौकसे की सहायता से निःशुल्क सैनिटरी पैड का वितरण किया गया । इसी क्रम में को ग्राम अकबरपुर आंगनवाड़ी मै गर्भ संस्कार शिबीर का आयोजन किया गया । इस शिबीर मै लगभग ५० रोगियों को गर्भ संस्कार के विषय में जानकारी दी गई यह एक प्रकार का प्रशिक्षण है जिसमें गर्भ में पल रहे शिशु के साथ साथ माता के स्वस्थ का रक्षण कर उत्तम संतति की कामना की जाती है। शिबिर मे चिकित्सालय की प्राध्यापक वृषाली सहाय्यक प्राध्यापिका चित्रकला तथा निशिगंधा एवं इंटर्न तथा छात्र छात्राओ ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा आगामी गर्भसंस्कार की कार्यशाळा मे अधिक से अधिक लोगो को हिस्सा लेकर उसका लाभ प्राप्त करने का आव्हान किया |
#एलएनआयुर्वेदकॉलेज #मासिकधर्मजागरूकता #गर्भसंस्कार #महिलास्वास्थ्य