सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय एल.एन.सी.टी यूनीवर्सिटी की एक संघटक इकाई है। जैसा की सर्वविदित है की एल.एन.सी.टी. विश्वविद्यालय अपने छात्रों के शैक्षणिक एवं समग्र विकास के लिये प्रतिबद्ध है इसी तारतम्य में एल.एन आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भोपाल की प्रसिद्ध सामाजिक संघटन “करूणाधाम के बीच एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुये ।
इस एम.ओ.यू के अन्तर्गत दोनो पक्ष जरूरतमंद नागरिकों के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धती के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर छात्रों के लिये विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थीयों के लिये विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग एवं उनके भविष्य के रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगें। एम.ओ.यू पर एल.एन. सी.टी. ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे एवं करूणाधाम आश्रम की ओर से पीठाधीश्वर श्री 1008 सुदेश शांडिल्य महाराज ने हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर एल.एन. आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य सपन जैन, डारेक्टर विशाल शिवहरे एल.एन.सी.टी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजित कुमार सोनी, संजीव उपाध्याय लिसनिंग ऑफिसर एलएनसीटी ग्रुप, करूणाधाम आश्रम के निदेशक अमित गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।

#एलएनआयुर्वेद #करूणाधामआश्रम #एमओयू #आयुर्वेदिकसेवा #शिक्षास्वास्थ्य