सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एल एन आयुर्वेद  महाविद्यालय व विश्व आयुर्वेद परिषद जिला प्रकोष्ठ भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में आयुर्वेद कौशलम् व लक्ष्य 2025 के आगाज हेतु आवश्यक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन अर्चन कर किया गया। आयुर्वेद के विद्यार्थियों के

व्यक्तित्व विकास हेतु विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयुर्वेद कौशलम का आयोजन 12 से 17 जून तक शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में किया जा रहा है साथ ही स्नातकोत्तर प्रवेश में सफलता हेतु प्री पी जी मॉक टेस्ट लक्ष्य 2025 का आयोजन भी किया जा रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सपन जैन द्वारा की गई तथा अंत में आभार प्रदर्शन व संचालन शैलेष जैन द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला सचिव विश्व आयुर्वेद परिषद सौरभ मेहता द्वारा आयुर्वेद कौशलम् व लक्ष्य 2025 की सफलता हेतु सभी छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु आवाहन किया गया।

तत्पश्चात विश्व आयुर्वेद परिषद के जिला उपाध्यक्ष विशाल शिवहरे द्वारा  विद्यार्थियों को आयुर्वेद कौशलम् व लक्ष्य 2025 के लाभों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम की सफलता में सुरेंद्र सिंह राजपूत, आशुतोष शुक्ला सहित सभी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विशेष रूप से विद्यार्थियों का सहयोग रहा ।जैसा कि सर्व विदित है कि एल एन सी टी ग्रुप के सचिव अनुपम चौकसे सर एवं एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एन के थापक सर इस तरह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरणा देते  रहते  है।

#एलएनआयुर्वेद #कौशलम2025 #आयुर्वेदिकशिक्षा #लक्ष्य2025 #आयुर्वेदविकास #स्वास्थ्यभारत #आयुष