सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाबीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा संचालित प्रोजेक्ट बालस्टेप प्रोजेक्ट ट्रस्टेड फीडिंग को महिलाओं व बच्चों को कुपोषण मुक्त करवाने के विशेष सराहनीय कार्य के लिए मुंबई में, प्रतिष्ठित लेनमार्क न्यूट्रीशन अवार्ड -2025 से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के तहत संस्था को अवॉर्ड के साथ रूपये 2 लाख की धनराशि भी प्रदान की गई जिसका उपयोग बालस्टेप प्रोजेक्ट के विस्तार हेतु किया जाएगा।
लेनमार्क फाउंडेशन व IDBRO संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2025 के लिए गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं व बच्चों को कुपोषण मुक्त करवाने के लिए कर्म कर रही संस्थाओं के लिए लेनमार्क न्यूट्रीशन अवार्ड घोषित किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय निदेशक (महिला व बाल कल्याण ‘बालस्टेप’) रश्मि साक्सेना ने मुंबई में बालस्टेप प्रोजेक्ट को बेस्ट गरीबी से उन्मूलन विस्तारशील प्रोजेक्टस वर्ग और बेस्ट ट्रस्ट द्वारा विस्तारण करने के तहत लेनमार्क न्यूट्रीशन को सर्वोच्च श्रेणी में प्रथम स्थान से सम्मानित किया।
देशभर से 403 संस्थाओं ने इस अवार्ड के लिए नामांकन किया था।
निदेशक रश्मि साक्सेना ने बताया कि हमारी संस्था पोषण सुरक्षा व सही पोषण-स्वच्छता हो रोजमर्रा के अंतर्गत निरंतर गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली माताओं व कुपोषित व कुपोषण की हालत से उबर चुके बच्चों में पोषण पोर्टली व पोषण में पर्याप्त भोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के विशेष कार्यक्रम कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीर अशोक गोपाल ने बताया कि यह संस्था हजारों बच्चों एवं गर्भवती माताओं को लाभ प्रदान कर रहा है। संस्था ने इस प्रमाणन व विशेष अवॉर्ड से प्रेरणा लेकर आने वाले वर्षों में गर्भवती व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं व बच्चों को कुपोषण मुक्त करवाने के लिए कार्य कर रही है।
#लेनमार्कन्यूट्रीशनअवार्ड #बालस्टेप #पोषण #महिलासशक्तिकरण #स्वास्थ्य #बच्चोंकापोषण #Nutrition #Award2025