सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे जहांगीराबाद स्थित समाज भवन में आयोजित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से होगी, जिसके बाद एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राम खेलावन पटेल करेंगे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें 19 जनवरी 2025 को आयोजित पिकनिक कार्यक्रम का आय-व्यय विवरण, आगामी वर्ष 2024-25 में होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तिथि निर्धारण, और समाज को नई दिशा देने की रूपरेखा शामिल है।

बैठक में पंचायत और ब्लॉक स्तर पर टीम गठन पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल मध्य प्रदेश कुर्मी समाज भवन, बैंक कॉलोनी के पास, जहांगीराबाद में स्थित है। समाज के सभी सदस्यों से इस राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

#कुर्मीसमाज #गणतंत्रदिवस #देशभक्ति #समारोह