सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 22646/22645 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12643/12644 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनोमी कोच कम करके एक सामान्य श्रेणी(जनरल) कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है| इस परिवर्तन के बाद अब यात्रियों को सामान्य श्रेणी के 03 कोच उपलब्ध होंगे| इस बदलाव से सामान्य श्रेणी के यात्रियों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी।
1. गाड़ी संख्या 22646/22645 (कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस): यह परिवर्तन गाड़ी संख्या 22646 में कोचुवेली से दिनांक 10.08.2024 से और गाड़ी संख्या 22645 में इंदौर से दिनांक 12.08.2024 से प्रभावी होगा।
2. गाड़ी संख्या 12643/12644 (तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस): यह परिवर्तन गाड़ी संख्या 12643 में तिरुवनंतपुरम से दिनांक 06.08.2024 से और गाड़ी संख्या 12644 में हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 09.08.2024 से प्रभावी होगा।
नए कोच विन्यास के अनुसार अब इस गाड़ी में 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित,08 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित इकॉनमी, 5 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटरकार,01 पेंट्रीकार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।