सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मनुआभान टेकरी में भारतीय सिंधु सभा एवं सिंधी मेला समिति द्वारा आयोजित “पतंग महोत्सव” में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी सम्मिलित हुए और पतंगबाजी का आनंद लिया, एवं सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी ।

#मकर_संक्रांति #पतंग_महोत्सव #मनुआभान_टेकरी #भारतीय_संस्कृति