सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के कमला पार्क के सामने स्थित पं. उद्धव दास मेहता की मूर्ति के समक्ष उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, सांसद आलोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पंत को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
महापौर मालती राय ने कहा कि उद्धव दास मेहता समाजसेवा और नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे, जिनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। वहीं, सांसद आलोक शर्मा ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी समाजसेवा की विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने मेहता के विचारों और उनके समाजसेवा के कार्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
#श्रद्धांजलिसभा #कमलापार्क #श्रीमेहतापुण्यतिथि #पुष्पांजलि #समाज