सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर समापन ग्राम सूखी सेवनिया, भोपाल में हुआ। समापन समारोह में निदेशक  मीतू सिंह, कुलपति जेएनसीटी विश्वविद्यालय, एवं मुकेश कुमार जैन, अध्यक्ष जैन समाज सूखी सेवनिया के साथ विश्वविद्यालय के प्राचार्यगण, प्राध्यापकगण और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्वयंसेवकों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए और उन्हें अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ समीर पुरोहित ने आभार एवम शिविर की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

शिविर के छठवे एवम सातवें दिवस परियोजना कार्य मे सर्वप्रथम स्वयंसेवक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम में  रैली का आयोजन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को डिजिटल साक्षरता का संदेश दिया गया। बौद्धिक सत्र का विषय था “जागरूक नागरिक- मजबूत राष्ट्र और शिक्षा के साथ अनुशासन”, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सूखी सेवनिया पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर, सुश्री स्वाति दुबे उपस्थित रहीं।

सम्पूर्ण शिविर के दौरान सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रियंक सरोलिया ने पीटी और योगाभ्यास में विशेष सहभागिता निभाई। शिविर नायक स्वयंसेवक आकाश चौहान और सहनायक मनीष साहू ने उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रदर्शन किया।

#जेएनसीटी #एनएसएसशिविर #राष्ट्रीयसेवायोजना #भोपाल #शिक्षा #समाजसेवा