सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जन औषधि सप्ताह 07 मार्च के बीच मनाया जा रहा है। सप्ताह के दौरान सेमिनार, स्वास्थ्य शिविरों सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जेनेरिक दवाईयों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए एक मार्च को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय से प्रातः 11 बजे जनऔषधि जनचेतना पदयात्रा आयोजित की गई है। जिसमें  नगर पालिक निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, अध्यक्ष फार्मेसी काउंसिल संजय जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी सहित अधिकारी, कर्मचारी, छात्र- छात्राएं एवं आमजन शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में सस्ती किंतु गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होती हैं। ये दवाईयां ब्रांडेड दवाईयों की तुलना में 50% से 90% तक सस्ती होती हैं। ये योजना रोजगार के अवसरों को भी बढ़ा रही है। इन केंद्रों पर एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक दवाईयां भी उपलब्ध होती हैं।  योजना का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है, जो महंगी दवाओं के कारण आवश्यक उपचार का खर्च नहीं उठा सकते हैं। ये केंद्र प्रमुख शासकीय अस्पतालों और निजी क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालयों में भी पिछले साल 17 सितंबर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ., प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों का उद्देश्य सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता का निर्माण कर भारत में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है।

#जनऔषधि #स्वास्थ्य #पदयात्रा #जयप्रकाशचिकित्सालय #मेडिकल