सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :भोपाल में जय मीनेष कल्याण बोर्ड के कार्यालय पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा का जन्मदिन भी मनाया गया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने मीणा का पुष्पहार और पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भगवान सिंह मीणा, श्रीमान सिंह रावत, संतोष मीणा, गुलाब सिंह मीणा, गजेंद्र मीणा, अजय मीणा और लीलेंद्र सिंह मारण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह में नमिता मीणा, नरेंद्र मीणा, हृदय मोहन, जगदीश मीणा, राजेंद्र सिंह मीणा, नवल सिंह मीणा, आनंद मीणा, राम मीणा, जितेन मीणा, अनुज मीणा, लक्ष्मी नारायण मीणा, संदीप मीणा, अजीत मीणा, चेतन मीना, राम सेवक मीणा और रघुवीर सिंह मीणा सहित अन्य समाज बंधुओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

#जय_मीनेष_बोर्ड #मिलन_समारोह #सामाजिक_एकता #संस्कृति