सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल जेके हॉस्पिटल एवं एलएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के PICU मे रासमुएसन इनकीफेलाइटिस के मरीज का सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किया गया । मरीज को जेके अस्पताल मे बेहोशी की हालत मे सरकारी अस्पताल से लाया गया था जिसके लिए उसे वेंटीलेटर पर 16 दिन तक रखना पड़ा ।
मरीज तीस दिन तक PICU मे रहा उस दौरान मरीज के शरीर मे अत्याधिक नमक का होना (hypernatraemia), ब्लडप्रेसर तथा लगातार झटके आना जैसी की कई कठिनाइयों का डटकर सामना किया और अतः 30 दिनों के सघर्ष के बाद सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया। यह बाल रोग पीजी छात्रों एवं नर्सिंग स्टॉफ के मे सामूहिक प्रयास का प्रणाम है । उपचार करने वाली चिकित्सक टीम मे चंद्रमोहन एस रेड्डी, कीर्ति विश्वकर्मा, मंजरी गुप्ता, नेहील निगम, अंशुल सिंह थें।
#जेकेहॉस्पिटल #इंफेलेटीस #बच्चोंकासंक्रमण #सफलउपचार #स्वास्थ्य #चिकित्सा