सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में अब जूनियर डॉक्टरों के साथ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (MTA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बाद अब नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (NIMA) मध्यप्रदेश, एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन, एमपी डेंटल एसोसिएशन सहित कई एसोसिएशन ने मैदान पकड़ लिया है। खास बात यह कि 17 अगस्त को भी सारे सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर ओपीडी में केस नहीं देखेंगे। इसी तरह सभी प्राइवेट डॉक्टर सुबह 6 बजे से लेकर रविवार सुबह 6 बजे तक पेशेंट नहीं देखेंगे। उनके क्लिनिक भी बंद रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी केस ही देख जाएंगे।

इस मामले में व्यापक विरोध शुरू हो गया है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नयन जैन ने बताया कि शनिवार को एमवाय अस्पताल, टीबी हॉस्पिटल, चाचा नेहरू, एमटीएच, पीसी सेठी, जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों के साथ कंसल्टेंट भी ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे। सरकारी अस्पतालों में कंसल्टेंट भी ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे।

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने हड़ताल का समर्थन किया है। साथ ही एनआईएमए से अनुरोध किया है कि वे आज सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक अपने क्लिनिक और अस्पताल बन्द रखें। एसोसिएशन ने युवा डॉक्टर की जघन्य हत्या की निंदा की। साथ ही कोलकाता सरकार से न्याय दिलाने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। प्रांताध्यक्ष डॉ. महेश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इससे समझौता नहीं किया जा सकता। द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, इंदौर भी विरोध में है।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित रावत, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन , जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक डॉक्टर्स सेवाएं नहीं देंगे। इस दौरान सभी प्राइवेट क्लिनिक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अभी ठोस कदम नहीं उठाया तो यह विभीषिका किसी को भी निगल सकती है। इंदौर जनरल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश कनकने ने बताया कि एसोसिएशन विरोध का समर्थन करता है। रविवार सुबह 6 बजे तक सेवाएं नहीं देंगे। प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी समर्थन करते हुए सभी डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है।