सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर आए। गुरुपूर्णिमा पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ऑडियोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, भारत देश को अपने ज्ञान के आधार पर ही विश्व गुरु का दर्जा मिला है। मोढ़ी लिपि को देवनागरी लिपि में परिवर्तित करने का सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली बालिका अंशिका जैन का भी सम्मान किया।
गुरुपूजन कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक उषा ठाकुर, मालिनी गौड़, मधु वर्मा व गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कुलपति डॉ. रेणु जैन, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलगुरु मिथिला प्रसाद त्रिपाठी रजिस्ट्रार डॉ. अजय वर्मा मौजूद थे।
इनका हुआ सम्मान : डॉ. पीएम मिश्रा, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. माया इंगले, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. दीपक भटनागर, डॉ. मानसिंह परमार और ग्वालियर से आए सीनियर प्रोफेसर डॉ. पीवी सक्सेना, केएन गुरुप्रसाद को सम्मानित किया। डॉ. अनूप व्यास, डॉ. सुमित्रा वास्केल व डॉ. मंदिरा बैनर्जी का भी नाम था, लेकिन ये मौजूद नहीं रहे।
सीएम ने रामचंद्र नगर चौराहा पर अचानक काफिले को रुकवा दिया। सड़क किनारे ठेले पर रुके। भुट्टे का लुत्फ लिया और दुकान चलाने वाली सुमन पाटीदार से चर्चा की। इस पर महिला ने कहा कि रामचंद्र नगर के पास रहते हैं। न लाइट की व्यवस्था है और न पानी की। 25 साल से परेशानी झेल रहे हैं। सीएम ने कलेक्टर को बुलाकर कहा कि इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाइए और समस्याएं हल करवाइए। इस दौरान निरंजनसिंह चौहान व पार्षद संध्या यादव, नरेंद्र सलूजा मौजूद थे।
नाराजगी की बात भी आई सामने- गुरुपूजन कार्यक्रम को लेकर कुछ प्रोफेसर की तरफ से नाराजगी की बात भी सामने आई, क्योंकि ग्वालियर के प्रोफेसर को यहां बुलाकर सम्मानित किया। वे कुलपति के गाइड हैं।
एयरपोर्ट पर जयाप्रदा से मिले – सीएम जब इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां भाजपा नेता, कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, उसी दौरान वीआईपी लाउंज में मौजूद फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने भी उनसे मुलाकात की। उन्होंने अभिनेत्री का स्वागत किया। इस दौरान दीपक जैन, हरिनारायण यादव मौजूद थे।