सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में “भारतीय ज्ञान परम्परा शीर्ष समिति” की बैठक लेकर विश्वविद्यालय एवं सम्भागीय कार्यशालाओं की जानकारी और समस्त विश्वविद्यालयों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षकों के प्रशिक्षण की समीक्षा की।
विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में “भारतीय ज्ञान परम्परा विविध संदर्भ” को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के लिए पुस्तकों की सूची का अवलोकन एवं अनुमोदन, मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी लेखकों द्वारा पुस्तकों की सूची का विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण पर भी व्यापक चर्चा की। पाठ्य पुस्तकों में स्थानीय समुदाय/जनजातीय समुदाय की आस्था, स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान, प्रकृति के प्रति श्रद्धा-समन्वय के भाव का समावेश करने को भी कहा।
इस अवसर पर शीर्ष समिति के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव अतुल, कोठारी, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत बरबड़े, मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कड़ेल एवं मप्र शुल्क विनियामक आयोग के अध्यक्ष रवींद्र कान्हेरे सहित समिति के विभिन्न सदस्यगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरू एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे |
#भारतीयज्ञानपरंपरा #शिक्षकोंकाप्रशिक्षण #शीर्षसमिति #शिक्षा #अकादमिकगतिविधियाँ