सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत ने दवा-प्रतिरोधी संक्रमणों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. देश की पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक ‘नैफिथ्रोमाइसिन’ (Nafithromycin) को लॉन्च किया गया है, जिसे मुंबई स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी वॉकहार्ट द्वारा ‘मिकनैफ’ (Miqnaf) ब्रांड नाम से जल्द बाजार में उतारा जाएगा |
नैफिथ्रोमाइसिन एक अर्ध-सिंथेटिक मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक है, जो दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया से लड़ने के लिए विकसित किया गया है. यह खासतौर पर वयस्कों में कम्युनिटी-अक्वायर्ड बैक्टीरियल निमोनिया (CABP) के इलाज के लिए तैयार किया गया है. इसकी खासियत है कि इसे केवल तीन दिनों तक, दिन में एक बार लिया जाता है. यह दवा फेफड़ों में लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे इसका असर तेज और प्रभावी होता है |