सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इस साल इंदौर में दिवाली को लेकर ज्योतिषियों और व्यापारी संगठनों के बीच असहमति बनी हुई है। ज्यादातर व्यापारी संगठन 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि इंदौर के ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि दिवाली 1 नवंबर को मनाई जानी चाहिए। उज्जैन और भोपाल के ज्योतिषी 31 अक्टूबर को दिवाली मनाने का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि अमावस्या इसी दिन शुरू होगी और 1 नवंबर की दोपहर तक रहेगी।

व्यापारी संगठनों के अनुसार, सराफा और क्लॉथ मार्केट में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी, जबकि मुहूर्त के सौदे 4 नवंबर को किए जाएंगे। पुष्य नक्षत्र भी इस बार 24 और 25 अक्टूबर को रहेगा, जिससे बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

बही खातों के पूजन के लिए भी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को मुहूर्त तय किए गए हैं, जिससे व्यापारी अपने अनुसार इन दिनों पूजन कर सकेंगे। सराफा बाजार और क्लॉथ मार्केट दोनों ही दिवाली के इस उत्सव के लिए तैयार हैं, और व्यापारियों को इस दौरान अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।