सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गायत्री शक्तिपीठ भोपाल पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन संभाग भोपाल एवं गायत्री परिवार भोपाल द्वारा श्री राम विद्यालय हिंदी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं, गायत्री परिजनों के माध्यम से आज नशा मुक्ति पर केंद्रित मानव श्रृंखला बनाई एवं रैली निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा नशे के दुष्परिणामों नशे संबंधित नारे, स्लोगन की तकतिया बैनर लिए हुए चल रहे थे तथा कार्यक्रम में संयुक्त संचालक आर. के. सिंह द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक रामचंद्र गायकवाड ने व्यशन पर अपना संदेश दिया।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक संभाग के दिनेश सिंगूने, मुनीश शुक्ला, शरद श्रीवास्तव फोटोग्राफर, आनंद सक्सेना, संतोष योगी का सम्मान भी किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन अभियान परिषद से कोकिला चतुर्वेदी, शिवराज कुशवाहा, अशोक सक्सेना, श्याम शर्मा, राम प्रकाश गुप्ता, ओपी ताम्रकार, सीएल चौरासे, घनश्याम पाटीदार, दयानंद समेले, अनिल जोशी, श्रावण गीते, आरवी चोरिया, अनमोल पाठक, गोपाल, कमल वर्मा विद्यालय के शिक्षिका समलित हुए कार्यक्रम का संचालन रमेश नागर ने किया।