सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एम्स भोपाल में आयोजित नर्स सप्ताह समारोह की श्रृंखला में “कार्य-जीवन संतुलन और तनाव प्रबंधन” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट अनुराधा कुशवाहा ने नर्सिंग स्टाफ एवं छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि नर्सिंग जैसे अत्यंत व्यस्त एवं सेवा-प्रधान पेशे में मानसिक संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है।
उन्होंने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि दैनिक कार्यों के तनाव को किस प्रकार सकारात्मक ऊर्जा में बदला जा सकता है तथा व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच संतुलन कैसे स्थापित किया जाए। इस आयोजन का उद्देश्य नर्सिंग कर्मियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहाँ वे अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं को समझ सकें, आत्म-चिंतन कर सकें और सहयोग व समझ की भावना को बढ़ावा दे सकें।
इस व्याख्यान में नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और जीवन में उपयोगी कई व्यवहारिक सुझाव प्राप्त किए। इस सत्र को सफल बनाने में राजरत्न गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर), अखिल टी. (नर्सिंग अधीक्षक) और कपिल कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रो. अजय सिंह ने कहा, “नर्सिंग स्टाफ हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं। उनका मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम उन्हें स्वयं की देखभाल के महत्व को समझने और सकारात्मक माहौल में कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।”
#एम्स_भोपाल #नर्स_सप्ताह #कार्य_जीवन_संतुलन #तनाव_प्रबंधन #व्याख्यान #स्वास्थ्य_सेवाएं #नर्सिंग #स्वास्थ्य_कर्मचारी