सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल ने एक और जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम देते हुए एक 60 वर्षीय किसान की जान बचाई। यह सर्जरी कार्यपालक निदेशक अजय सिंह के मार्गदर्शन में कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग द्वारा की गई। सागर जिले के रहने वाले इस किसान को पिछले एक वर्ष से पेट में लगातार दर्द की समस्या थी। विभिन्न अस्पतालों में परामर्श के बाद पता चला कि उन्हें पेट की महाधमनी में 10 सेंटीमीटर का एब्डॉमिनल एऑर्टिक एन्यूरिज्म है, जो लगातार बढ़ता जा रहा था और कभी भी फट सकता था।
आख़िरकार जब उन्हें कहीं राहत नहीं मिली, तब उन्होंने एम्स भोपाल का रुख़ किया। यहाँ सीटीवीएस विभाग की विशेषज्ञ टीम ने विस्तृत परीक्षण के बाद सर्जरी का निर्णय लिया। इस जटिल प्रक्रिया में सूजनग्रस्त महाधमनी को हटाकर कृत्रिम नली (ग्राफ्ट) की सहायता से उसकी मरम्मत की गई। सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है।
प्रो. सिंह ने इस उपलब्धि को एम्स भोपाल की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य प्रदेश के ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं पहुँचाना है।
यह सर्जरी योगेश निवारिया की अगुआई में संपन्न हुई, जिसमें एम. किशन, सुरेंद्र सिंह यादव, डॉ. राहुल शर्मा, विक्रम वट्टी, आदित्य सिरोही समेत अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे।

#एम्स_भोपाल #जीवनरक्षक_सर्जरी #किसान_की_सर्जरी #सीटीवीएस #डॉ_अजय_सिंह #उन्नत_चिकित्सा #भोपाल_समाचार