भिलाई । सीबीएसई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2021का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। इसमें सीबीएसई से मान्यता प्राप्त चार बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 739 छात्र उपस्थित हुए। सेक्टर-10 के 34 छात्रों के अलावा, सेक्टर-7 के पांच छात्रों और सेक्टर-4 के एक छात्र ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। बीएसपी के सभी स्कूलों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -10 के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2021 में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें कुल 34 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-10 के टॉपर जयेश कनकने हैं, जिन्होंने 97.60 फीसदी अंक हासिल कर शाला का नाम रौशन किया है। इस वर्ष कुल 313 छात्रों ने ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2021 में शामिल हुए थे। जिनमें से 34 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 200 छात्रों ने 75 प्रतिषत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

प्रणय वीरपानेनी ने संस्कृत में शत-प्रतिशत 100 अंक हासिल किए जबकि नुपूर डडसेना ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक हासिल किए। डीजीएम (शिक्षा) और सीनियर प्रिंसिपल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10, ए के वर्मा और पूरे स्कूल बिरादरी ने छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। जयेष कनकने, नुपूर डडसेना, शुभम पटेल, अनुष्का सिन्हा, मिताली साहु, मिमांसा सिंह, सर्वेष देषपांडे, पलक यादव, प्रनील गांधी, अनंदिता चक्रवर्ती, प्रणय वीरपानेनी, अभिनव सिन्हा, ए आयुष मेनन, रोहित सिंह यादव, हर्षिता प्रसाद, शषांक विष्वकर्मा, जवीन वर्मा, चयन सोलंकी, साई हर्षिता, अपर्णा प्रसाद, प्रियांष चौधरी, चेतना भरने, संगीता धुर्वे, श्रीनिधी मकरंद बक्षी, नमन नायक, के शिवम, प्रकृति गजेन्द्र, तनीषा कहर, आयुश कुमार साहू, हर्षित साहू, सृष्टि शर्मा, राहुल धंडोरे, शितांषु पांडे, अंश श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2020-21 परीक्षा में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सेक्टर-7 के कु. वैभवी मिश्रा तथा माहीर सिंह पवार तथा सेक्टर-4 के अनमोल अग्निहोत्री ने बीएसपी स्कूल के टॉप 10 में स्थान बनाने में कामयाब हुये।