सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : जिले में संचालित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों – अधिकारियों को उनके कार्य स्थल पर ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनके माता- पिता अभिभावकों के 70+ श्रेणी के तहत् आयुष्मान कार्ड बनानें के अभियान के तहत् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में विशेष शिविर आयोजित किया गया।
सचिव, लोकायुक्त कार्यालय अरुणा गुप्ता ने शिविर का समन्वय किया। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दुर्गेश राठौर द्वारा सभी अधिकारी- कर्मचारियों को परिजनों सहित शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में कार्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । साथ ही 70 साल से अधिक उम्र के परिजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शिविर में 26 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 77 लोगों की जांच कर नि:शुल्क उपचार और पैथोलॉजी जांच की गई। शिविर में आए लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई।
शिविर आयोजन के लिए सीएमएचओ भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा लोकायुक्त जस्टिस सत्येंद्र कुमार सिंह का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक का कैशलैस उपचार मिलेगा। जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड पूर्व में बन चुके हैं और आधार दस्तावेज में उनकी उम्र 70 साल और उससे अधिक हो गई है, वे आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त कैशलैस उपचार प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल निदेशक प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल जिले में अब तक 13 हजार से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जा चुके हैं। नगर निगम वार्ड कार्यालयों में निरंतर शिविर लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। शासकीय विभागों, सामाजिक संगठनों द्वारा भी इस काम में आगे आकर जागरूकता और कार्ड बनवाने में सहयोग किया जा रहा है।
#स्वास्थ्यशिविर #आयुष्मानकार्ड #लोकायुक्त