सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा नगर निगम के सहयोग से गार्बेज ट्रांसफर स्टेशंस में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 1734 स्वच्छताग्राही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हुए हैं। शिविरों की शुरुआत आदमपुर स्थित प्रोसेसिंग साइट से की गई थी। शिविर दाना पानी ट्रांसफर स्टेशन, जाटखेड़ी , भदभदा ट्रांसफर स्टेशन, बाबा नगर शाहपुरा, कजलीखेड़ा, शाहजहानी ट्रांसफर स्टेशन, राजेंद्र नगर ट्रांसफर स्टेशन, बैरागढ़ ट्रांसफर स्टेशन, ईदगाह ट्रांसफर स्टेशन, गोविंदपुरा ट्रांसफर स्टेशन, आरिफ नगर ट्रांसफर स्टेशन में आयोजित हो चुके हैं। शिविर 5 मार्च तक लगाए जाएंगे।
भोपाल में नगर निगम के 15 गार्बेज स्टेशन हैं। प्रत्येक गार्बेज स्टेशंस पर लगातार दो दिनों तक शिविर लगाए जा रहे हैं। पहली बार इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी जा रही है। शिविरों में कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिजनों, क्षेत्रीय नागरिकों को भी स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच, दवा वितरण और असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है। मोबाइल आई वैन के माध्यम से आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मे भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 988 लोगों के नेत्र परीक्षण में 37 में मोतियाबिंद मिला है। 54 लोगों में आंखों की अन्य बीमारियां मिली हैं। इन सभी को उपचार और सर्जरी के लिए चिह्नांकित किया गया है। 342 लोगों को नि:शुल्क चश्मे दिए गए हैं। 1394 की रक्तचाप जांच में 163 का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ मिला है। 1314 लोगों की डायबिटीज जांच में 62 का शुगर लेवल बढ़ा मिला है। इन सभी को उपचार, जीवन शैली एवं खानपान परिवर्तन की सलाह दी गई है। साथ ही नियमित फॉलोअप के लिए नजदीकी स्वास्थ्य संस्था से लिंक किया गया है। शिविरों में 33 आयुष्मान कार्ड और 283 आभा आईडी बनाई गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें वाहन चालक, हेल्पर, रेगपिकर एवं सफाई मित्रों की जांच कर उपचार सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों के माध्यम से स्थानीय रहवासियों और स्वच्छता कर्मियों के परिजनों को भी स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

#स्वास्थ्यशिविर #नगरनिगम #पर्यावरण #HealthCamp #GarbageManagement #CleanCity