सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 24 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव की घोषणा अगले 15 दिनों में होने की संभावना जताई जा रही है, और वार्षिक चुनाव नवंबर के अंत तक हो सकते हैं। चुनाव को लेकर संभावित दावेदार पहले ही सोशल मीडिया पर प्रचार में जुट गए हैं। उनकी पोस्ट्स हाल के दिनों में तेजी से वायरल हो रही हैं।
दिवाली के बाद सोमवार से नियमित कामकाज शुरू होने के साथ ही संभावित प्रत्याशी वोटर्स से व्यक्तिगत मुलाकातें शुरू करेंगे। वन टू वन मुलाकातों के जरिए प्रत्याशी वोटर्स से सीधा संवाद करेंगे और उनसे समर्थन की अपील करेंगे।
3 हजार से ज्यादा सदस्य, वोटर संख्या 1800 के करीब
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में 3 हजार से अधिक सदस्य हैं। ‘वन बार, वन वोट’ सिद्धांत के लागू होने के बाद वोटर्स की संख्या करीब 1800 रह गई है। पिछले साल 22 नवंबर को वोटिंग हुई थी और 24 नवंबर को कार्यकारिणी ने पदभार संभाला था। यह चुनाव प्रदेश भर में प्रतिष्ठा का विषय होता है। अध्यक्ष पद सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए 4 से 5 प्रत्याशी संभावित माने जा रहे हैं।
पिछले वर्ष चुने गए पदाधिकारी
- अध्यक्ष: रितेश इनानी
- उपाध्यक्ष: यशपाल राठौर
- सचिव: भुवन गौतम
- सह सचिव: शशांक शर्मा
- कार्यकारिणी सदस्य: तेजस व्यास, अरुण सिंह चौहान, धर्मेंद्र साहू, विशाल सोनी, प्रभात पांडे
जल्द होगी कार्यकारिणी की बैठक
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष रितेश इनानी ने बताया कि समय से पहले चुनाव कराए जाने की कोई संभावना नहीं है। जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें चुनाव से संबंधित निर्णय लिया जाएगा।