सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  :  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश को लेकर निकली साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी के साथ निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है। शनिवार को यह साइक्लोथॉन गुरुग्राम जिले की प्रमुख सड़कों से गुजरी, जिसे उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ोज टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर युवाओं को नशामुक्त हरियाणा में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, डीसी अजय कुमार व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने भी साइक्लोथॉन में भाग लेकर नागरिकों को प्रेरित किया। द्वारका एक्सप्रेस वे तक हुई इस यात्रा में छात्रों, सीनियर सिटीजन, साइक्लिस्ट कम्युनिटी और विभिन्न वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

70 वर्षीय जयपाल (सोनीपत), 67 वर्षीय सहदेव (रोहतक) और पवन कुमार (करनाल) जैसे वरिष्ठ प्रतिभागियों ने युवाओं को अपने अनुभवों से प्रेरित किया। यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व जुंबा गतिविधियों से माहौल में जोश भरा गया।

साइक्लोथॉन को घामड़ौज से बुढ़ेड़ा तक व्यापक जनसमर्थन मिला, जहां स्थानीय निवासियों ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत कर हरियाणवी परंपरा के अनुसार नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।

डीसी अजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

#साइक्लोथॉन #नशामुक्तहरियाणा #रावनरबीरसिंह #गुरुग्राम #जनजागरूकता #युवाजागरूकता