सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सामान्य बीमारियों से लेकर आकस्मिक चिकित्सा स्थितियों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं की गईं है। समिट में आए अतिथियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक बिंदु पर समीक्षा कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। समिट में चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी अस्पतालों द्वारा भी स्वैच्छिक रूप से आगे बढ़कर सहभागिता दी जा रही है।
कार्यक्रम के लिए एक दिन पूर्व ही 108 एम्बुलेंसेस को मुख्य कार्यक्रम स्थल,टेंट सिटी,पार्किंग स्थल, प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर तैनात किया जा चुका है। मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं टेंट सिटी में चिकित्सा इकाई क्रियाशील हो गई है। यहां पर आकस्मिक परिस्थितियों में उपचार की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो कि वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में दी जाएंगी। आगंतुकों के लिए सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी मौजूद रहेगी। साथ ही पैथोलॉजिकल जांच की व्यवस्था भी यहां पर की गई है।
चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में प्राथमिक उपचार देकर 108 वाहनों से नजदीक कन्टिंजेंसी अस्पताल भिजवाया जाएगा। विभाग द्वारा शहर के विभिन्न होटल में भी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जो कि नज़दीकी कन्टिंजेंसी अस्पतालों के संपर्क में रहकर आकस्मिक स्थितियों में उपचार की व्यवस्था करेंगे। समिट के दौरान सभी कन्टिंजेंसी अस्पताल 24×7 हाई अलर्ट मोड पर रहेंगे।
समिट में निजी अस्पतालों द्वारा आगे बढ़कर सहभागिता दी गई है। निजी क्षेत्र से अपोलो सेज हॉस्पिटल, सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बंसल अस्पताल, एल एन मेडिकल कॉलेज, चिरायु मेडिकल कॉलेज, नोबेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नर्मदा ट्रॉमा सेंटर, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज, पीपल्स मेडिकल कॉलेज, कैरियर एवं हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इत्यादि की टीमें 25 फरवरी के बीच चिकित्सा सेवाओं के लिए तैनात रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में मेहमानों के आगमन को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाएं भी व्यापक तौर पर की गई हैं। निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाएं भी विभाग को सहयोग दे रही हैं ।
#जीआईएस #चिकित्सासेवा #स्वास्थ्य