सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय योग संस्थान, भोपाल के तत्वावधान में एमपीबी ग्राउंड, मिनाल में हड्डी रोग विषय पर आधारित एक भव्य निशुल्क योग शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान के राष्ट्रीय प्रधान देशराज (नई दिल्ली) मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों को हड्डी रोग से बचाव और स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष योगाभ्यास कराए गए तथा ‘जियो और जीवन दो’ का प्रेरणादायक संदेश दिया गया।
शिविर में संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरेश विज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल सहित विभिन्न केंद्रों से आए 500 से अधिक साधकों और पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय योग संस्थान जिला भोपाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में मिनाल केंद्र के श्री गया प्रसाद पटेल, एस.के. मालवीय, राजीव मिश्रा, गायत्री शर्मा, कैलाश पाठक, आर.डी. दिलारे, एन.आर. भूते, भैयालाल मीणा, रजनी श्रीवास्तव, पूनम सिंह, आलोक सिन्हा, निलेश यादव एवं प्रवीण श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंच पर राष्ट्रीय प्रधान देशराज के साथ प्रांतीय प्रधान लक्ष्मण सिंह परिहार, उप प्रांतीय प्रधान मोहन लाल गुप्ता, बालकिशन अग्रवाल एवं महेश चंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे। शिविर की शुरुआत में साधकों को हड्डी रोग निवारण हेतु विशेष आसनों का अभ्यास कराया गया।
शिविर का सफल संचालन क्षेत्रीय प्रधान सुरेश मालवीय ने किया तथा स्वागत भाषण भोपाल जिला मंत्री गया प्रसाद पटेल ने दिया। योग विषयक संवाद ‘योग रत्न’ श्री देशराज ने लिया, जिसमें उन्होंने उपस्थित साधकों की स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान योग के माध्यम से प्रस्तुत किया। मंच पर निर्देशित योगासन प्रदर्शन राजीव मिश्रा एवं श्रीमती पूनम सिंह द्वारा किया गया।
अंत में, सभी उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन भोपाल जिला प्रधान जी.पी. दुबे ने किया। इस अवसर पर के.एल. गुप्ता द्वारा भारतीय योग संस्थान के योग साहित्य और सामग्री का विशेष स्टॉल भी लगाया गया, जिसे प्रतिभागियों ने सराहा।
यह शिविर न केवल योग साधकों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि हड्डी रोग जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में योग की प्रभावशीलता को भी व्यापक रूप से रेखांकित किया।

#योग #हड्डी_रोग #स्वास्थ्य_शिविर #निशुल्क_योग #योग_से_स्वास्थ्य