सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी पहल “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्रीय क्षेत्रीय केंद्र (CRC), भोपाल ने मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फिटनेस, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु देशव्यापी अभियान का हिस्सा है।
कार्यक्रम में मीडिया फेडरेशन, PIB भोपाल, स्थानीय प्रेस प्रतिनिधि और मीडियाकर्मियों के साथ-साथ 200 से अधिक स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने शहर के भीतर एक निर्धारित मार्ग पर साइकिल चलाकर शारीरिक फिटनेस और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। यह आयोजन केवल भोपाल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 6 अन्य स्थानों पर भी SAI CRC भोपाल और उसके अधीनस्थ STC इकाइयों द्वारा समान रूप से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें कुल मिलाकर 500 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया। यह पहल 17 दिसंबर 2024 से निरंतर चल रही है और प्रत्येक रविवार को देशभर में साप्ताहिक साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। SAI इस अभियान को अधिक समावेशी बनाने हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों, पुलिसकर्मियों, RWA, वकीलों, शारीरिक शिक्षकों और MY भारत जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर इसे व्यापक जनभागीदारी की दिशा में ले जा रहा है। यह आयोजन फिटनेस की दिशा में नागरिकों को एकजुट करने का प्रेरक उदाहरण बना।
#फिटइंडिया #संडेऑन्साइकिल #SAICRC #मीडियाफ़ेडरेशन #फिटनेस #साइकिलिंग #भोपाल