सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) में नेत्र बैंक की स्थापना के बाद पहला नेत्रदान हुआ। भैरुंदा के वासुदेव गांव की निवासी 95 वर्षीय स्वर्गीय सेवती बाई यादव के परिजनों ने उनके नेत्रदान के संकल्प को पूरा करते हुए एक मिसाल कायम की। स्व. सेवती यादव ने पहले ही नेत्रदान का संकल्प ले लिया था। उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिजनों ने इस संकल्प को पूरा करने की पहल की।

बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद स्व. सेवती बाई यादव के परिजनों ने नेत्रदान की इच्छा व्यक्त करने के लिए अस्पताल से संपर्क किया। इसके बाद, नेत्ररोग विभाग के डॉक्टरों की एक विशेष टीम को भैरुंदा के वासुदेव गांव भेजा गया।
लगभग तीन घंटे के भीतर टीम ने वहां पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस नेक कार्य के लिए पूरा बीएमएचआरसी स्व. सेवती बाई यादव के परिजनों का आभार व्यक्त करता है। यह बीएमएचआरसी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। नेत्रदान न केवल नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश लाता है, बल्कि समाज में जागरूकता और मानवता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।”
नेत्र रोग विभाग की प्रमुख हेमलता यादव ने बताया कि स्व. सेवती यादव द्वारा किए गए इस नेत्रदान से जल्द ही जरूरतमंद व्यक्ति को कार्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से नई दृष्टि प्रदान की जाएगी। नेत्रदान वाली टीम में आदित्य शर्मा, एस. हरिथा , निखिला जैन व ऑप्टोमेट्रिस्ट नरेश तीर्थानी व डाइवर रामबाबू शामिल थे। बीएमएचआरसी अन्य नागरिकों से भी नेत्रदान के प्रति जागरूक होने और इस नेक पहल में भागीदारी करने की अपील  करता  है |

#बीएमएचआरसी #नेत्रदान #स्वास्थ्य_समाचार #अंगदान_जागरूकता