सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक जिलों और विकास खंडों में हुए बदलाव का स्थलीय परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए 116 वरिष्ठ अधिकारियों को दौरे पर भेजने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक जिलों और ब्लॉकों की योजनाएं “अंत्योदय” की संकल्पना को मूर्त रूप देती हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आठ प्रमुख आकांक्षात्मक जिलों में प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को तीन दिन के निरीक्षण दौरे पर भेजा जाए। इसी तरह 108 आकांक्षात्मक विकास खंडों में विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भ्रमण करेंगे। इन अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन क्षेत्रों में निरंतर निगरानी और प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश के छह जिले देश के शीर्ष 10 आकांक्षात्मक जिलों में शामिल हुए हैं। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती और फतेहपुर स्वास्थ्य और पुष्टाहार में अग्रणी हैं। वहीं शिक्षा और कौशल विकास में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सीएम फेलोज की कार्यप्रणाली की साप्ताहिक मॉनिटरिंग हो और तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनकी रैंकिंग तैयार की जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिक्त पदों की तत्काल तैनाती हो और योजनाओं का क्रियान्वयन सूक्ष्म योजना और अनुश्रवण के साथ किया जाए।

#आकांक्षात्मकजिले #विकासखंड #स्थलीयनिरीक्षण #वरिष्ठअधिकारी #सरकारीयोजना #सुशासन #जिलाविकास #विकासकार्य