सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भाभा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में भाभा दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवम ए एस जी आई हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क आँख एवम दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । योग्य एवम नामांकित चिकित्सकों के द्वारा जाटखेड़ी और हनुमान नगर से आए 200 से ज़्यादा लोगो का आंखो एवम दात का परीक्षण किया गया एवम उन्हें जानकारी दी गई ।
#भाभा_विश्वविद्यालय, #चिकित्सा_शिविर, #स्वास्थ्य