सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह की उपस्थिति में “महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर एक मार्गदर्शिका: एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण” नामक पुस्तक का विमोचन राज भवन, भोपाल में किया गया।। प्रो. सिंह ने इस मौके पर कहा, “यह पुस्तक महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसमें दिए गए विचार और सुझाव न केवल महिलाओं के लिए, बल्कि समाज के लिए भी लाभकारी होंगे।” इस पुस्तक के प्रधान संपादक एम्स भोपाल के मनोरोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. विजेंद्र सिंह है तथा अन्य संपादक श्री मोहित कुमार, डॉ. भावुक गर्ग और प्रोफेसर डॉ. मनीष बोरेसी हैं। यह पुस्तक महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप पर विशेष ध्यान दिया गया है

Governor releases book on women's mental health written by doctors of AIIMS Bhopal