सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शासन निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन सामग्री प्राप्त करने वाले हितग्राही सदस्यों की शत-प्रतिशत ईकेवायसी अभियान भोपाल जिले में चलाया जा रहा है, जिसके तहत शासन द्वारा जिले के शेष रहे 228861 सदस्यों की ई-केवायसी का लक्ष्य प्रदान किया गया था, किंतु समय-सीमा में जिले की लक्ष्य अनरूप कार्य नहीं होने के कारण शासन द्वारा अभियान को आगामी 10 दिवस के लिये बढ़ाया गया है,जिसमें शेष रहे 218831 हितग्राहियों की ईकेवायसी पूर्ण की जाना है।
जिला पंचायत कार्यालय, भोपाल के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत भोपाल श्रीमती इला तिवारी द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुये भोपाल शहर के ईकेवायसी अभियान दलों के प्रभारी तथा सदस्यों की प्रगति की वार्डवार समीक्षा की गई तथा ईकेवायसी की कार्यवाही घर-घर जाकर करने के निर्देश देते हुये विधिवद्ध रिकार्ड का संधारण करने के भी निर्देश दिए। जो हितग्राही मृत हैं, विवाह के कारण अन्य स्थान पर जाने वाली महिलायें, स्थाई रूप से पलायन करने वाले हितग्राही तथा विगत 04 माह से राशन नहीं लेने वाले हितग्राहियों का नाम पोर्टल से हटाने की कार्यवाही के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल द्वारा शेष रहे हितग्राहियों से अपील की गई कि हितग्राही स्वयं रूचि लेकर अपनी-अपनी ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवायें, जिससे भविष्य में राशन प्राप्त करने से वंचित होने से बचें। बैठक में जिन उचित मूल्य दुकानों के संचालकों द्वारा ईकेवायसी के कार्य में रूचि नहीं लेकर कम कार्य किया गया है उन दुकान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया गया कि जिन बच्चों एवं वृद्धों की ईकेवायसी नहीं हो पा रही है उनकी ईकेवायसी मोबाईल एप लिंक https://qt.ltd/FOODMP/JyITbt के माध्यम से फेस रिडिंग द्वारा कराये जायें। ईकेवायसी की कार्यवाही का विधिवत रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिये गये। जिन दल प्रभारियों एवं विक्रेताओं द्वारा अपेक्षा अनुरूप ईकेवायसी कार्य में प्रगति नहीं लाई जा रही है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश देते हुये शेष ईकेवायसी आगामी 01 सप्ताह में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक अजीत कुमार कुजूर, नगर निगम के उपायुक्त, खाद्य विभाग भोपाल के सभी सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।
#ईकेवायसी #भोपाल #राशनकार्ड #सार्वजनिकवितरणप्रणाली #ईकेवायसीअभियान #समयसीमाबढ़ाई