सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने शिवपुरी-मक्सी रेलखंड और शिवपुरी, गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़, पचौर रोड, शाजापुर रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्माण और विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उपायों का मूल्यांकन करना था।

मंडल रेल प्रबंधक ने शिवपुरी-मक्सी स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे ट्रैक और सिग्नलिंग की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए ताकि यात्रियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा संभव हो सके।
निदेशक त्रिपाठी ने शिवपुरी और गुना स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान इकाइयों, आरक्षण कार्यालय, प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का मॉडल और लेआउट प्लान देखा और सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
लुकवासा और राघोगढ़ स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए बन रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इन कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
पचौर रोड स्टेशन पर उन्होंने संरक्षा निरीक्षण किया और गुड्स शेड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्माणाधीन शिवपुरी,गुना, रुठियाई, ब्यावरा राजगढ़ और शाजापुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) ऋतुराज शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) नरेंद्र लोधी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

#शिवपुरीमक्सीरेलखंड #अमृतस्टेशनयोजना #रेलवेनिरीक्षण #रेलविकास