सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम्स भोपाल की एडिशनल प्रोफेसर उज्ज्वल खुराना ने इटली के फ्लोरेंस शहर में आयोजित 22वें इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ साइटोलॉजी में भारत का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व किया। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन फोर्टेज़ा दा बासो में आयोजित हुआ, जिसमें दुनियाभर के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
निदेशक खुराना ने “ट्यूबरकुलस लिम्फैडेनाइटिस के आणविक निदान में फाइन नीडल एस्पिरेशन का मूल्यांकन” विषय पर मौखिक प्रस्तुति दी। यह शोध सिर और गर्दन संक्रमण से संबंधित खंड के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया, जिसकी अध्यक्षता इमाकोलाटा कोज़ोलिनो और जुबैर बलूच ने की।


यह शोध एम्स भोपाल के पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी विभागों के सहयोग और एलओपी मान्यता प्राप्त परियोजना के अंतर्गत किया गया, जिसमें रिमझिम रस्तोगी, आनंद कुमार मौर्य, अलकेश खुराना, प्रो. वैशाली वाल्के और सुश्री अंतिशा तिवारी भी शामिल थे। टीम ने पुरानी एफएनएसी स्लाइड्स से डीएनए निष्कर्षण और आणविक परीक्षणों के ज़रिये ट्यूबरकुलोसिस की जांच की, जो सीबीएनएएटी जैसे परीक्षणों के तुलनीय निकले।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, “यह शोध न केवल एम्स की अनुसंधान प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि संस्थान की वैश्विक उपस्थिति और गुणवत्ता का प्रतीक भी है।”

#डॉउज्ज्वलखुराना #एम्सभोपाल #इंटरनेशनलकांग्रेसऑफसाइटोलॉजी #भारतकारिप्रतिनिधित्व #इटली #मेडिकलशोध #फ्लोरेंस