सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) की फिजियोथेरेपिस्ट नेहल शाह को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के हेल्थ कम्युनिकेशन कोर्स (आईएचसीसी) 2024-25 के अंतर्गत एक ग्रुप गतिविधि में बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड प्राप्त हुआ है।
उन्होंने यह पोस्टर अपने प्रोजेक्ट “ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरियों को एनीमिया से मुक्ति” विषय पर तैयार किया था। इस प्रतिष्ठित छह महीने के पाठ्यक्रम का आयोजन आईसीएमआर द्वारा माइका(MICA) के सेंटर फॉर डेवलपमेंट मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (सीडीएमसी) और ग्लोबल हेल्थ स्ट्रैटेजीज (जीएचएस) के सहयोग से किया गया। बीएमएचआरसी द्वारा इस प्रतिष्ठित कोर्स के लिए पांच डॉक्टरों हन्नी गुलवानी, प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग रचिता चंसौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रेडियोलॉजी विभाग संजुक्ता घोष, सहायक प्रोफेसर, मनोरोग विभाग गौरव आचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर, एनेस्थिसिया विभाग व नेहल शाह, फिजियोथेरेपिस्ट का चयन हुआ था। बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव व अन्य सहकर्मियों ने निदेशक नेहल शाह व अन्य प्रतिभागियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।कोर्स के बारे में: जुलाई 2024 में शुरू हुए आईएचसीसी का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हुए उन्नत शोध को जन सामान्य तक सरल एवं प्रभावपूर्ण तरीकों से पहुंचना है। आम तौर पर वैज्ञानिकों एवं वैज्ञानिक विश्लेषण की भाषा कठिन होती है जिससे आम लोगों को समझने में कठिनाई होती है और कई बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आईसीएमआर के स्वास्थ्य संचार पाठ्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान से जुड़े पेशेवरों को उन्नत कम्युनिकेशन स्किल सिखाना एवं उन्हें स्वास्थ्य संचार कौशल से सशक्त बनाना है। यह कोर्स सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों का उचित प्रसार करने, गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने और चिकित्सा विज्ञान में विश्वास बढ़ाने पर फोकस करता है। कोर्स में सैद्धांतिक अवधारणाओं के साथ-साथ व्यावहारिक अनुप्रयोगों को भी शामिल किया गया है।
आईसीएमआर ने माइका (MICA) और जीएचएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है, ताकि वैज्ञानिक अनुसंधान और सामुदायिक जागरूकता के बीच की दूरी को कम किया जा सके। इस कोर्स में वैज्ञानिक प्रोजेक्ट, प्रभावी प्रेजेंटेशन, पोस्टर, और अन्य संचार साधनों को डिजाइन करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
#डॉनेहलशाह #ICMR #हेल्थकम्युनिकेशन